home banner

एंटी करप्शन टीम ने थाना प्रभारी को घूस लेते पकड़ा : कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप

कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप
मिर्जापुर। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की लगातार कार्रवाई जारी है। ताजा मामला चील्ह थाना का है, जहां थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। टीम ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया और घसीटते हुए अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।सूत्रों के अनुसार, थाना प्रभारी को घूस लेते हुए ट्रैप करने के लिए एंटी करप्शन टीम ने पूरी रणनीति बनाई थी। जैसे ही रकम का लेन-देन हुआ, टीम ने तुरंत कार्रवाई कर दी और निरीक्षक शिव शंकर सिंह को धर दबोचा। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पहले से ही शिकायत दर्ज थी, जिसके आधार पर पूरी योजना बनाई गई थी।गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एंटी करप्शन टीम ने जिगना थाने के एक दारोगा को भी...

अन्य खबरें

Copyright © 2024 - 2025 PHM News. All Rights Reserved.