राहुल पर BJP के आरोपों के जवाब में कांग्रेस ले आई अटल वाजपेयी-मोदी समेत कई नेताओं की ‘पार्टी वाली फोटो’
Spread the love

काठमांडू में जब राहुल गांधी पार्टी करते दिखे कपिल  मिश्रा ने किया वीडियो शेयर

काठमांडू में जब राहुल गांधी पार्टी करते दिखे तो बीजेपी ने सिर पर आसमान उठा लिया. लेकिन कांग्रेस भी हार मानने के मूड में नहीं है. बीजेपी पर पलटवार करने के लिए मंगलवार शाम कांग्रेस ने ट्वीट बमों की झड़ी लगा दी. इसमें पीएम मोदी समेत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पार्टी करते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस ने हर फोटो के लिए अलग-अलग कैप्शन दिया। बीवी श्रीनिवास ने जावड़ेकर की शैंपेन खोलते हुए फोटो को कैप्शन दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पत्नी से टकराते हुए अटल बिहारी की तस्वीर शेयर करते हुए श्रीनिवास ने कहा- वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया। कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने पीएम मोदी की एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह कुछ लोगों के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो का कैप्शन दिया- मैं अब जिंदा हूं… लेने दो…?

 

एक यूजर ने तो  पुरानी याद ताजा करा  दी 

 

सूरजेवाला ने पत्रकारों से कहा कि यदि ऐसा कुछ होता है वे उन्हें जरूर बता दें ताकि वह अपना स्टेट्स उस तरह से बदल लें। राहुल गांधी सोमवार को पांच दिवसीय निजी यात्रा पर नेपाल पहुंचे थे। काठमांडू पोस्ट अखबार के मुताबिक राहुल गांधी काठमांडू में हैं और अपनी नेपाली पत्रकार मित्र सुम्निमा उदास की विवाह में शामिल होने पहुंचे हैं।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है