ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने उड़ाई खंड विकास अधिकारी के आदेश की धज्जियां
Spread the love

गोवंश को गौशाला भेजने के बजाय कर दिया जंगल में घूमने के लिए आजाद

सचिव व प्रधान की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त खण्ड विकास अधिकारी के आदेश को रखा ताक पर गोवंश किया आजाद

सिम्भावली विकासखंड के गांव हरोडा में गोरक्षा समिति व ग्रामीणों ने मिलकर चार गोवंश पकड़े जिसकी सूचना ब्लॉक के सभी अधिकारियों व ग्राम प्रधान को दे दी गई। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी जी ने उनको बन्द करने वह गौशाला भेजने की बात कही । लेकिन इसे ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही कहिया दबंगई , गोवंश को गौशाला भेजने के बजाय इनको बंधन मुक्त कर किसानों की फसल को बर्बाद करने के लिए छोड़ दिया गया। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खण्ड विकास अधिकारी के आदेश में कितना दम है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कितने सजग हैं। प्रधान व सचिव खण्ड विकास अधिकारी के आदेशों को नही मानते वो जनता की क्या सुनेगे। नाराज ग्रामीणों ने सचिव व प्रधान व ब्लॉक के कर्मचारियों के विरुद्ध किया प्रदर्शन


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *