बीजेपी सांसद पर लगा 600 करोड़ के घोटाले का आरोप - 600 करोड़ के हैंडपंप घोटाले में BJP सांसद गुमान सिंह डामोर पर FIR हुई दर्ज
गुमान सिंह
Spread the love

मध्य प्रदेश की रतलाम झाबुआ संसदीय सीट से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी सांसद अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के बजाय मीडिया को फटकारते हुए नजर आ रहे हैं. वे बिना कोई जवाब दिए वहां से चलते रहे। उनके इस वीडियो पर कांग्रेस नेताओं ने तंज कसा है.

दरअसल, भाजपा सांसद पर आरोप है कि उन्होंने झाबुआ क्षेत्र में फ्लोरोसिस कंट्रोल प्रोजेक्ट के तहत पाइप आपूर्ति व अन्य सामग्री की खरीद में 600 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

क्या कहा कांग्रेस नेताओं ने- कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा कि महा ठग है, बीजेपी सांसद है? 600 करोड़ के हैंडपंप घोटाले में भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, स्पष्ट करने भोपाल पहुंचे पार्टी कार्यालय, पत्रकारों के सवालों से भागते दिखे सांसद कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा लिखती हैं- यहीं से साबित होता है कि अब तक खाता (राफेल- दलाली) रहा है और अपना पेट भर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. भोपाल में कांग्रेस ने पिकअप पर हैंडपंप व पाइप बांधकर धरना भी दिया.

कांग्रेस नेताओं के साथ आप के ट्विटर यूजर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अमित द्विवेदी नाम के एक यूजर ने लिखा- मध्य प्रदेश की सत्ता में अभी पांच साल भी नहीं हुए हैं और सिर्फ एक सांसद के नाम पर 600 करोड़ का घोटाला हुआ है. शायद इसे कहते हैं ईमानदार सोच। निषाद मंडल नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि जो प्रधानमंत्री नहीं खायेंगे वो नहीं खाएंगे, ये खबर नहीं देख रहे हैं? भ्रष्ट भाजपा का असली रंग सामने आ रहा है।

क्या है पूरा मामला- बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर और अलीराजपुर के तत्कालीन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा समेत कई अन्य अधिकारियों पर भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सांसद गुमान सिंह डामोर पर इंदौर में कार्यपालक अभियंता फ्लोरोसिस नियंत्रण परियोजना के पद पर पदस्थ रहते हुए घोटालों का आरोप है. आरोप यह भी है कि आदिवासी क्षेत्र में फ्लोरोसिस नियंत्रण का कोई कार्य नहीं किया गया है.


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *