home banner

नॉलेज पार्क पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार : फायरिंग और रंगदारी मामले का खुलासा

फायरिंग और रंगदारी मामले का खुलासा
ग्रेटर नोएडा, 04 मार्च 2025 – थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी निजी हॉस्टल संचालक को धमकाने और खाली गाड़ी पर फायरिंग करने के मामले में शामिल थे। पुलिस ने गुप्त सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर गुर्जरपुर रेलवे लाइन के पास स्थित एक खंडहर से इनकी गिरफ्तारी की।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:सोनू उर्फ हर्देश (30 वर्ष) – निवासी मठैया फतेहपुर, थाना आहार, जिला बुलंदशहरपीके भाटी उर्फ कौशल भाटी (27 वर्ष) – निवासी ग्राम रसूलपुर, थाना आहार, जिला बुलंदशहरअर्चित (21 वर्ष) – निवासी भगवानपुर बांगर, थाना किठौर, जिला मेरठदीपक नागर (27 वर्ष) – निवासी मडईया फतेहपुर, थाना आहार, जिला बुलंदशहरबरामद हथियार और मामला:पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 पिस्टल (32 ब...

अन्य खबरें

Copyright © 2024 - 2025 PHM News. All Rights Reserved.