हापुड़ सिंभावली : गांव हरोड़ा में प्लास्टिक के बैग में मिले गोवंश के अवशेष 
हापुड़ सिंभावली news
Spread the love

हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हरोड़ा में एक प्लास्टिक के बैग में गोवंश के अवशेष मिले 

हापुड़ सिंभावली । मामला सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव हरोड़ा का है जहां गोवंश की हत्या कर उसके अवशेष नहर में बहाने की नीयत से फेके गए लेकिन पानी कम होने के कारण वह आगे नहीं बह सके जिसकी सूचना विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा को मिली तत्काल मौके पर जाकर पुलिस को सूचना दी ।  मिले का सिलसिला नहीं रुक रहा

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

ग्रामीण  को सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। नहर में गोवंश के अवशेष और खून देख ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। ग्रामीण ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि शासन द्वारा प्रतिबंध होने के बावजूद भी कुछ लोग गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे लोगों को कड़ी सजा देनी चाहिए।

मोके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच कर गोवंश के अवशेष को गड्ढा खुदवा कर दबा दिया । इसके साथ पुलिस ने मामले को जल्द खोलने का आश्वासन दिया  अवशेषों को देखकर लगता रहा था कि रात्रि में ही गौवंश की हत्या की गई है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अन्य आवारा गोवंश भी एक-एक कर गायब होते जा रहे हैं

सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहले भी मिल चुके है गोवंश के अवशेष

5 मार्च 2024 को भी गांव हरोड़ा में गन्ने की फसल के अंदर गोवंश के अवेश मिले इस घटना को केवल 8 दिन ही बीते है की एक और गोवंश के अवशेष मिलने का मामला सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव हरोड़ा में सामने आ गया है

हापुड़ सिंभावली news


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है