जिला शिक्षा अधिकारी हापुड द्वारा छात्रों को किया जा रहा है प्रताड़ित : साथ में सरकार की कार्यप्रणाली पर लग रहा है दाग

Spread the love

मामला हापुड जनपद का है  जहाँ दो छात्र सुबह 10 बजे हापुड जिला शिक्षा अधिकारी के पास अपने स्कूल के कागज अटेस्टेड कराने के लिए गए थे ! छात्रों ने  सुबह 10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी से बात की और अपने  कागज जिला शिक्षा अधिकारी को अटेस्टेड करने के लिए दे दिए ! जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात का हवाला देकर छात्रों को अपने ऑफिस के बहार बैठने को कहा ! 5 घंटे  से छात्र जिला शिक्षा अधिकारी हापुड के ऑफिस के बहार बैठकर इंतजार कर रहे थे की तभी वहाँ के कर्मचारियों द्वारा पता चलता है जिला शिक्षा अधिकारी अपनी कार में सवार होकर ऑफिस से बहार चले गए है

छात्र सुबह 10 बजे से भूखे प्यासे ऑफिस पर जिला शिक्षा अधिकारी का इंतजार कर रहे है जिनका नाम भानु और अजय है

सूत्रों से खबर है कि जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस पर दलाल रहते है जिनके माध्यम से इस प्रकार का कार्य कुछ सुल्क लेकर किया जाता है अन्यथा छात्रों को इसी प्रकार तंग किया जाता है ! उत्तर प्रदेश के लगभग सभी ऑफिस में दलालो का अड़ड़ा है ये दलाली अब शिक्षा अधिकारी के ऑफिस आ जने से बच्चो को ये सिखने को मिलेगा की बिना दलाली के कोई काम उत्तर प्रदेश में नहीं होता ! ADM को भी इस विषय पर अवगत करा दिया गया है देखते है क्या कार्यवाही होते है

hapur news     


Spread the love