Hapur News : पुलिस में तैनात दामाद ने चाचियां ससुर को दी गोली मारकर हत्या करने की धमकी
Spread the love

जमीनी विवाद में धमकी देने वाले से दामाद सिपाही पर अभी तक भी नहीं लिखा गया है मुकदमा 

सिम्भावली : मामला सिखेड़ा गांव का है जहां संपत्ति विवाद को लेकर आपस में तीन भाइयों में विवाद चल रहा है ! जमीन के बंटवारे को लेकर  बड़े भाई के दामाद ने चाचियां ससुर को दी 200 रुपये की गोली से मारकर हत्या करने की धमकी दे डाली ! उत्तर प्रदेश के पुलिस में आगरा में रामबाग चौकी पर तैनात सिपाही  वेवके त्यागी ने फ़ोन करके 200 रुपये की गोली से मारकर हत्या करने की धमकी दी ! दरअसल पूरे विवाद   इस बात को लेकर है की दामाद अपने हिसाब से जमीन का बंटवारा करना चाहता है, फोन करके दी गई धमकी के अनुसार अगर जमीन का बंटवारा दामाद  के हिसाब से नहीं होगा तो दामाद सिपाही चाचियां ससुर को दी 200 रुपये की गोली से मारकर हत्या क़र देगा !  जिसके बाद सिम्भावली  पुलिस को 24 घंटे पूर्व लिखित में इस घटना की सूचना, धमकी देने की कॉल रिकॉर्डिंग के साथ दी गई लेकिन अभी तक सिम्भावली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जांच करने की बात कह कर पुलिस अपना पल्लाझाड़ रही है और दोषी पुलिस वाले को बचाने की कोशिश की जा रही है ! देखने वाली बात है कि कब तक पुलिस कार्रवाई करती है

सिम्भावली थाने में 24 घंटे बाद भी नही लिखा मुकदमा


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है