गाजियाबाद के लिए बेहद ऐतिहासिक और अमृतकाल का स्वर्णिम दौर है
रैपिड नमो रेल के दूसरे चरण का उद्घाटन
Spread the love

गाजियाबाद। भारत की पहली रैपिड नमो रेल के दूसरे चरण का उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल माध्यम से कर गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह के सार्थक प्रयास हो हकीकत में बदल दिया है। गाजियाबाद की समृद्धि, तरक्की और आत्मनिर्भरता से जुड़ा यह आधुनिक प्रोजेक्ट विकास की पटरी पर दौड़ती नजर आ रहा है।

Ghaziabad News

आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के दूसरे चरण दुहाई से मोदी नगर तक के 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन किया गया। इस ट्रेन का नाम नमो भारत रखा गया है। यह रीजनल रेल आधुनिक भारत के सशक्तिकरण का हस्ताक्षर है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी गई थी और 20 अक्टूबर को इसके पहले चरण का उद्घाटन किया था।

पहले चरण में RapidX नमो भारत गाजियाबाद के साहिबाबाद से दोहाई डिपो के बीच चली थी। इसके पहले फेज में 5 स्टेशन इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन शामिल हैं अब इस सेक्शन में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ तीन स्टेशन शामिल हुए हैं। पूरी तरह से ऑपरेशनल होने के बाद इसकी रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी।

इसमें मेट्रो की तर्ज पर महिलाओं के लिए अलग कोच होगा। इसमें 50 प्रतिशत से ज्‍यादा महिला स्‍टाफ होगा, जिन्‍हें स्थानीय स्तर पर रिक्रूट किया गया है। इस हाई स्पीड ट्रैन में कुल 6 कोच होंगे। एक कोच प्रीमियम कैटेगरी के यात्रियों के लिए होगा जो इंजन के बाद पहला कोच होगा।

Ghaziabad News

ये नमो भारत ट्रेन ओवरहेड लगेज रैक, वाई-फाई और हर सीट पर एक मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग सॉकेट जैसी यात्री सुविधाओं के अलावा कई सुरक्षा सुविधाओं से भी लैस हैं।इसमें आम यात्रियों की सुविधा के लिए शताब्दी ट्रेन या हवाई जहाज की इकोनॉमी क्लास जैसी रिक्‍लाइनिंग सीटें लगाई गई हैं। हर तरफ डिजिटल स्क्रीन लगाई गई हैं, जो स्टेशन से जुड़ी जानकारी के साथ ही ट्रेन की रियल टाइम स्‍पीड भी बताएगी। इसमें एंट्री के लिए हाई-टेक ऑटोमेटिक गेट्स लगे हैं, प्लेटफार्म और ट्रेन के ट्रैक के बीच ग्लास की दीवार भी लगाई गई है।

गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह जी के अथक प्रयासों से नमो भारत ट्रेन के प्रथम चरण और दूसरे चरण को गाजियाबाद मोदी नगर क्षेत्र के लिए पूर्ण किया है। इसका लाभ गाजियाबाद की जनता को होगा और 34 किलोमीटर के इस आधुनिक सफर में वह प्रतिदिन की आवाजाही पूरी कर सकेंगे। इस ट्रेन के सभी चरण जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे जिसके बाद दिल्ली से मेरठ तक का सफर मात्र 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

आज इस लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी, बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह जी, मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी जी, मोदी नगर विधायक मंजू सिवाच जी, मेरठ मंडल कमिश्नर कुमारी सेवला, जिलाधिकारी गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह जी, नमो रेपिड रेल के अधिकारीगण, संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ देवतुल्य जनता की उपस्थिति रही।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है