जहांगीराबाद न्यूज़ : शादी समारोह में शामिल युवक की चाकू लगने से हुई मौत - PHM NEWS, Hindi New

जहांगीराबाद। नगर के एक फार्म हॉउस में शादी समारोह मे हुए शामिल एक युवक की दौरान झगड़े मे चाकू से मौत हो गई।आहार रोड स्थित फार्म हॉउस में देर रात शादी समारोह मे अचानक किसी बात कों लेकर महेंद्र उर्फ़ रिंकू पुत्र अजयपाल उम्र करीब 35 निवासी गांव बीरोली कों चाकू के कई बार करे गये जिससे उपचार के दौरान युवक की मौत हों गई।

झगड़ा होने की सूचना पर शादी समारोह में भगदड़ मच गई। झगडे क़ी खबर सुनते हीं मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया पुलिस नें घायल रिंकू कों सीएचसी भेजा जंहा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जंहा उसकी उपचार के दौरान मौत हों गई।मौत क़ी खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार नें जानकारी देते हुये बताया क़ी आरोपियों क़ी धरपकड़ के लिये दविश दीं जा रहीं हैं।

By admin