एक टीवी डिबेट में एंकर योगी सरकार की मुफ्त में मोबाइल और टैबलेट देने की योजना से खफा थे. एंकर ने कहा कि देना है तो रोजगार दो, लोगों को काबिल बनाओ। फ्री मोबाइल कब तक चलेगा? इस दौरान एंकर सभी पार्टियों के मोबाइल और लैपटॉप स्कीम पर तीखे कमेंट करते नजर आए.

दरअसल अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार कई लुभावने काम करती नजर आ रही है. एक ओर जहां परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर योगी सरकार छात्रों को मोबाइल और टैबलेट देने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर बीजेपी जोर-शोर से प्रचार भी कर रही है.
विपक्ष भी इस मामले में पीछे नहीं है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिछले कार्यकाल में लैपटॉप बांटने की योजना लेकर आए थे। अभी योगी सरकार मोबाइल और टैबलेट देने जा रही है. कांग्रेस सत्ता में आने पर मुफ्त मोबाइल और टैबलेट का वादा भी कर रही है। टीवी9 उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम ने जब इन योजनाओं के बारे में बात करना शुरू किया तो एंकर अमिताभ अग्निहोत्री ने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को बताते हुए गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने को कहा.
उन्होंने कहा- मैं रसगुल्ला बांटने वाली इस चीज के पक्ष में कभी नहीं हूं… आदमी को रोजगार दो, उसे रोजगार के योग्य बनाओ। एक मोबाइल काट देगा जिंदगी यहां के युवा आज से नहीं, मायावती जी के समय से लेकर अखिलेश यादव के समय तक आंदोलन कर रहे हैं। प्रशिक्षकों के लिए कुछ किया होता, शिक्षा मित्रों को समाधान दिया होता। यह स्कूटर देंगे। मोटरसाइकिल देंगे, जहाज देंगे। कल तुम सब मिलकर पिज़्ज़ा बाँटोगे”।
आपको बता दें कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के करीब एक करोड़ छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने जा रहे हैं. इस योजना का पहला चरण 25 दिसंबर से शुरू होगा। सोमवार को सरकार ने इस मामले में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है।