थाना विजयनगर पुलिस द्वारा शातिर लुटेरा गिरफ्तार लुट का सामान भी जप्त किया । - PHM NEWS, Hindi News
thanavijaynagar

ब्यूरो ललित शर्मा | थाना विजय नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उस समय सफलता हाथ लगी जब एक शातिर लुटेरे को रिलेश्वर मंदिर से 20 कदम की दुरी पर राठी मील की और जाने वाले सड़क पर गिरफ्तार किया इसके पास से लूटी गयी  1 सोने की चेन और एक चेन को बेचकर लिए गए 5000 रुपए के साथ एक तमंच भी मिला |

thanavijaynagar

लुटेरा मथुरा का निवासी बताया जा रहा है इसका आपराधिक इतिहास भी काफी लम्बा है इसपर संगीन धाराओं में दिल्ली, ग़ज़िआबाद में लगभग 9 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किये जा चुके है |

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *