ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो बाल अपचारियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इन लोगों के कब्जे से 10 चोरी की बाइक बरामद हुई है।
अभी कुछ दिन पहले ही दादरी थाने पर अलग-अलग जगह से दो-तीन मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले सामने आए थे। इस मामले में पुलिस ने एक टीम का गठन किया और चोरों की तलाश में वह टीम जुट गई। जगह-जगह पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले में अहम जानकारी इकट्ठा की और उसके आधार पर दादरी के रहने वाले लकी और निखिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो बाल अपचारियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
बाल अपचारियों से करवाते थे रेकी
पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो इन्होंने खुलासा किया कि यह नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इस दौरान बताया गया कि बाल अपचारी मोटरसाइकिलों की रेकी किया करते थे और उसके बाद यह चारों मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
अन्य जिलों में कम दामों में करते थे बिक्री
बाइक चोरी करने के बाद यह एक सुनसान जगह पर ले जाकर झाड़ियों में उन्हें छुपा दिया करते थे और फिर कम दामों में अन्य जिलों में ले जाकर उन्हें बेच दिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि यह बड़े ही शातिर किस्म के चोर हैं। थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह से करीब 8 बाइक चोरी की गई हैं। फिलहाल इनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिलों को बरामद कर दिया गया है। पकड़े गए दो बदमाशों पर काफी मुकदमे दर्ज हैं। आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।