पिलखुआ टोल पर भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष से अभद्र भाषा का उपयोग - PHM NEWS, Hindi News, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें

भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश महासचिव यतेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पिलखुआ टोल टैक्स मैनेजर सुधीर के द्वारा फोन पर यूनियन की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष से अभद्र भाषा का उपयोग करने के विरोध में भड़के यूनियन के कार्यकर्ताओं ने लकवा टोल पर पहुंचकर टोल को पूर्ण रूप से फ्री कर दिया और धरने पर बैठ गए उनकी मांग थी की मैरिज सुधीर को तुरंत टोल से हटाया जाए और उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए और भविष्य में किसी भी कर्मचारी द्वारा संगठन के किसी भी पदाधिकारी सीख साथ या अन्य किसी भी व्यक्ति के साथ अभद्रता की गई उसके लिए किसान यूनियन जनशक्ति आर पार की लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हैं धरने के दौरान थानाध्यक्ष एवं सीओ पिलखुवा डॉक्टर तेजवीर सिंह पहुंचे और संगठन के कार्यकर्ताओं को बैठा कर वार्ता की गई जिसमें हमारे सभी मांगे मान ली गई है और भविष्य में संगठन की गाड़ियां बगैर टोल शुल्क दिए पूर्व की तरह निकाली जाएंगी और टोल मैनेजर नितिन दीपक और अजय ने आश्वासन दिया कि भविष्य में कोई भी अभद्रता नहीं की जाएगी इस आश्वासन के साथ धरना समाप्त हुआl


इस अवसर पर प्रदेश महासचिव यतेंद्र शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कविता शर्मा, मनीष अनिल कुमार गुप्ता जितेंद्र सिंह कुक्कू हेमंत मिश्रा मेहताब चौधरी युसूफ अकरम चौधरी अंकुर कश्यप मोहम्मद नईम कारी सुषमा सरिता कमलेश छाया भाटी शोएब अक्षित शर्मा ललित नौशाद चौधरी प्रदीप शर्मा शहजाद हामिद शाह आलम इमरान त्यागी परवेज मोहम्मद शाहिद गुफरान खान आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे!  नीरज शर्मा की रिपोर्ट हापुड़ से

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *