Ghaziabad News: गाजियाबाद में ऑटो चालक की मौत पर बवाल पुलिस पर पिटाई का आरोप - PHM NEWS

Ghaziabad Accident: गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम क्षेत्र  के कनावानी  में देर रात्रि ऑटो और साईकिल सवार का एक्सीडेंट हुआ था. इस हादसे में 2 लोग घायल हुए थे और ऑटो वाहन चालक धर्मराज (25) को पुलिस पकड़कर चौकी पर ले गई थी. परिजनों का आरोप है कि युवक की चौकी में पिटाई की गई जिसके बाद रात में उसके सीने में दर्द होने लगा तो पुलिस ने ऑटो चालक को करीब तकरीबन 1:00 बजे छोड़ दिया. ऑटो चालकों ने उसे शांति गोपाल हॉस्पिटल भर्ती कराया और उस युवक की मौत हो गई है.

इसको लेकर परिजनों और ऑटो चालकों ने शांति गोपाल हॉस्पिटल के बाहर हंगामा किया. वहीं मृतक ऑटो चालक धर्मराज के भाई मुरारी ने बताया पुलिस चौकी से मेरे पास फोन आया कि एक्सीडेंट हो गया है.  साइकिल सवार को चोट आई है और हम सभी चौकी पहुंचते हैं तो हमने कहा कि जो भी पैसे लगे हैं हम दे देते है, लेकिन इन्होंने नही छोड़ा. फिर करीब 1 बजे फोन आता है, इसे ले जाओ और 3500 रुपये जमा करा लेते हैं. फिर अचानक ही उसके सीने में दर्द होता है और उसके बाद इसे हम हॉस्पिटल में भर्ती कराते हैं. जहां सुबह हॉस्पिटल में उसकी मौत हो जाती है.

वहीं इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया 8 जनवरी की रात को पीआरवी को सूचना मिलती है कि ऑटो चालक और साईकिल के बीच एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में साइकिल सवार अधिक चोटिल हो गया था और पुलिस ने उसे पास के ही शांति गोपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. वहीं उसके परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही. वहीं ऑटो चालक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. मेडिकल के आधार पर उनके कोई चोट नहीं थी फिर 9 तारीख को पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में उनकी मौत हो गई है. पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

lalit sharma owner Phm News

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]

By Lalit Sharma

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]