हापुड/सिम्भावली
थाना सिम्भावली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढाना में 03 व्यक्ति अपने खेतों पर स्थित ट्यूबवेल पर घूमने गये थे, इसी दौरान 02 बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया, स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अन्य अधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है तथा बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मौके पर शांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।