गाजियाबाद विजयनगर थाना : तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जेवरात, रुपए और तमंचा बरामद

Spread the love

गाजियाबाद पुलिस की विजयनगर थाना की टीम ने तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेवरात, रुपए और तमंचा बरामद किया है।

गाजियाबाद पुलिस की विजयनगर थाना की टीम ने तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेवरात, रुपए और तमंचा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक 11 अप्रैल को लूट की शिकायत मिली थी।

vijay nagar Ghaziabad News

पुलिस ने जांच के दौरान नावेद उर्फ हिलाल और इस्लाम को गौशाला फाटक के पास से गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि चांद उर्फ चंदा किन्नरों का गुरु था। उसके ग्रुप में लल्ला, सोनू उर्फ मुकर्रम, अन्नू, जोया, स्नेहा, बिपाशा और अन्य किन्नर थे। ग्रुप जो भी पैसे कमाता था, उसमें ज्यादा हिस्सेदारी चांद रखता था। चांद की मृत्यु फरवरी में हो गई थी। इसके बाद लल्ला गुरु बन गया था।

इसी बीच लल्ला को पता चला कि चंदा के पास बधाई का काफी पैसा एवं सोना है। इससे लल्ला की नियत में खोट आ गया और उसने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, दोनों आरोपी अपने हिस्से के सामान को बेचने जा रहे थे, इसी बीच दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

     डीसीपी सिटी की वीडियो बाइट


Spread the love