गाजियाबाद थाना इन्दिरापुम पुलिस : लोगो की आईडी पर फर्जी सिम निकालकर फ्रॉड करने वाले दबोचे
थाना इन्दिरापुम पुलिस
Spread the love

थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने  एक ऑपरेशन के तहत  चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों ने लोगों की आईडी पर फर्जी सिम निकालकर और फर्जी खाते खोलकर साइबर फ्रॉड किया था। गिरफ्त में आए लोगो के पास  एक अकाउंट किट (जिसमें एक चैकबुक, एक डेबिट कार्ड, और एक सिम है) इसके आलावा 2 एटीएम कार्ड, 4 सिम कार्ड, और 2 मोबाइल फोन भी शामिल है ।

ऑपरेशन के दौरान, थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम की मुखबिर खास की सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में पवन चौबे, राजेश सिंह, और रवि कुमार शामिल हैं।

थाना इन्दिरापुम पुलिस

पूछताछ में क्या बताया 

पूछताछ के दौरान,गिरफ्तार अभियुक्तों ने  बताया कि हम लोग लोगों को लोभ-लालच देकर बैंको में खाते खुलवा देते है । जिसकी चैक बुक एटीएम कार्ड , सिम व खाते से सम्बन्धित इन्टरनेट बैंकिग यूजर आईडी पासवर्ड व उन खातों से लिंक खाताधारकों का सिम कार्ड अपने पास रख लेते है । जिनको हम स्कैम, साइबर फ्रॉड व धोखाधडी करने वालो को 20-25 हजार रुपए में बेच देते है । खाता खुलवाने वाले व्यक्तियों को हम लोग 3-5 हजार रुपये देते है । इस प्रकार इस कारोबार में हम लोगों को काफी पैसे बच जाते है । जो सिम हमारे पास मिले है यह सभी अन्य व्यक्तियों की आईडी पर लिए है । जिनका प्रयोग हमारे किटों के ग्राहक लोग अन्य लोगों को कॉल करके नौकरी व पैसे कमाने का झाँसा देकर उनसे पैसे अकाउन्ट में डलवाते है । इस काम में हमारा साथ हमारा एक साथी हर्ष पुत्र पुरुषोत्तम दत्त निवासी द्वारका दिल्ली खाते बिकवाने में हमारी मदद करता है ।आज भी हमलोग नए खाते खुलवाने के लिये लोभ लालच देकर लोगों से सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे थे तथा हमारे पास से आज जो बैंक की सामग्री व एटीम कार्ड तथा सिम बरामद हुए है । उनको हम अपने साथी हर्ष को बेचने जा रहे थे ।

अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है