Ghaziabad थाना विजयनगर : चोर ने निकला एटीएम मशीन से चोरी करने का नायब तरीका
थाना विजयनगर पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
Spread the love

थाना विजयनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर फैक्ट्री एरिया सेक्टर 09 के पास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम विपिन, राज गब्बर, और निशान्त है।

पूछताछ में क्या बताया 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि साहब हम लोग ए.टी.एम मशीन में जाते है और उसमें यह सफेद पत्ती फैविक्विक लगाकर चिपका देते है तथा पत्ती पर भी फैविक्विक लगा देते है जब कोई भी व्यक्ति एटीएम मशीन से पैसा निकालता है तो उसके द्वारा निकाले गये रूपये बाहर नही आते वह पत्ती में फंस कर रूक जाते है और जब वह व्यक्ति एटीएम से बाहर निकल कर चला जाता है तो हम तीनों मौका पाकर उस एटीएम से पत्ती तथा पैसे को निकाल लेते है । जो पैसे हम निकलते है उसे आपस में बांट लेते है । यह मोटर साईकिल कल्याणपुरी दिल्ली से चोरी की थी जिसे हम आज बेचने की फिराक मे घूम रहे थे ।

थाना विजयनगर पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

गिरफ्तारी के समय, उनके कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, 02 पत्ती सफेद धातु, 03 एटीएम कार्ड, 01 फेविक्विक, और 10,000/- रुपये नगद बरामद किए गए हैं। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है