KRK के ट्वीट से सोशल मीडिया पर मचा बवाल, कहा- बॉलीवुड में नहीं अभिमानी खानों का राज!

इससे पहले भी कमाल आर खान सलमान खान से पंगा ले चुके हैं। इसके बाद सलमान की टीम ने उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा। इतना ही नहीं कमाल आर खान को कोर्ट से फटकार भी लगी थी. इसके बाद उन्होंने वादा किया कि वह सलमान के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोलेंगे लेकिन एक बार फिर उन्होंने सलमान खान पर कमेंट किया। इस बार कमाल आर खान ने न सिर्फ सलमान बल्कि शाहरुख आमिर खान को लेकर भी विवादित बयान दिया है, जिससे वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

सुपरस्टार के रूप में, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारे हैं जिनकी फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती हैं। वहीं तीनों खान की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है और देश के साथ-साथ विदेशों में भी इनकी खास पहचान है. इसको लेकर केआरके ने तीनों खान को लेकर ट्वीट किया है।

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1478945347686838282?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478945347686838282%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjankarifull.com%2Fkrk-E0A495E0A587-E0A49FE0A58DE0A4B5E0A580E0A49F-E0A4B8E0A587-E0A4B8E0A58BE0A4B6E0A4B2-E0A4AEE0A580E0A4A1E0A4BFE0A4AFE0A4BE%2F

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “समय कभी किसी के लिए नहीं होता! समय नहीं आता और जाता है! भारत में मुगलों और अंग्रेजों का राज नहीं रहा और अभिमानी खानों का राज बॉलीवुड में नहीं रहा! इसके अलावा केआरके ने एक ट्वीट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “इस्लाम में कहा गया है कि अहंकार और ईर्ष्या दोनों ही मनुष्य के पतन का मुख्य कारण है! बॉलीवुड की खदानें अहंकार और ईर्ष्या से भरी थीं! तो बिल्कुल, उसका गिरना तय था!”

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1478947035009146883?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1478947035009146883%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjankarifull.com%2Fkrk-E0A495E0A587-E0A49FE0A58DE0A4B5E0A580E0A49F-E0A4B8E0A587-E0A4B8E0A58BE0A4B6E0A4B2-E0A4AEE0A580E0A4A1E0A4BFE0A4AFE0A4BE%2F

बता दें, कमाल आर खान ने जैसे ही इन ट्वीट्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यूजर्स उनकी आलोचना करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स जहां केआरके को करारा जवाब दे रहे हैं, वहीं शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के फैंस ने भी उन्हें जमकर डांटा है.

एक यूजर ने कहा, ‘ठीक है केआरके, तुम सही हो। आपका करियर खत्म हो गया है। आप भी कमाल आर खान हैं। एक अन्य ने लिखा, “केआरके आप एक टीवी अभिनेता थे और आप खुद को बॉलीवुड का सबसे बड़ा अभिनेता मानते थे। केआरके तेरा का करियर भी खत्म हो गया। केआरके, आपकी हालत भी ऐसी हो गई है कि आपने दुबई में काम करना शुरू कर दिया।

https://twitter.com/AryanKh36255853/status/1479070683447447553?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1479070683447447553%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjankarifull.com%2Fkrk-E0A495E0A587-E0A49FE0A58DE0A4B5E0A580E0A49F-E0A4B8E0A587-E0A4B8E0A58BE0A4B6E0A4B2-E0A4AEE0A580E0A4A1E0A4BFE0A4AFE0A4BE%2F

आपको बता दें, केआरके बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन के फैन हैं लेकिन जब सलमान खान और आमिर खान की बात आती है तो शाहरुख खान भ्रमित हो जाते हैं और अक्सर उनके खिलाफ विवादित बयान देते हैं।

तीनों खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जहां फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग में बिजी हैं वहीं सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा सुपरस्टार शाहरुख खान के पास ‘पठान’ और ‘शेर’ फिल्में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *