बुलंदशहर न्यूज़ : बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद। - PHM NEWS, Hind

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खनन को पूरी तरह से बंद करने के सभी अधिकारियों को दिए थे सख्त निर्देश।

निर्देश बाद भी पहासू थाना क्षेत्र के कस्बा पहासू में सत्ता के सफेदपोश नेता और थाना पुलिस की सह पर चल रहा खनन।

पहासू क्षेत्र में शाम ढलते ही खनन माफियाओं के हौसले हो जाते हैं बुलंद। पुलिस बनीं अनजान पहासू थाने प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने आंखों पर बांधी पट्टियां।

पहासू थाना प्रभारी और थाना प्रभारी के हमरा खनन माफियाओं से मिलकर थाना क्षेत्र में करा रहे अबैध खनन।- सूत्र

सूत्रों के हवाले से खबर पहासू पुलिस की मिलीभगत पर हो रहा है भारी खनन। खनन माफिया कर रहे हैं मोटी कमाई, राजस्व को हो रहा है भारी नुकसान, तहसील व जिला प्रशासन भी बना हुआ हैं मौन।

योगी सरकार की पुलिस ही खनन माफियाओं से मिलकर उनके आदेशों की उड़ा रही धज्जियां। खनन माफियाओं के साथ मिलकर खनन कराने वाले पुलिसकर्मियों पर आखिर कब होगी कार्रवाई। जिलाधिकारी और एसएसपी सहाब एक नजर इधर भी, पहासू थाना क्षेत्र की है अबैध खनन की तस्वीरें

lalit sharma owner Phm News

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]

By Lalit Sharma

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]