मुज़फ्फरनगर चरथावल : प्रभारी निरीक्षक ने झूठ का किया पर्दा फास,रुपये भी किये बरामद
मुज़फ्फरनगर चरथावल थाना
Spread the love

चरथावल थाना प्रभारी ओ पी सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रूपेश कुमार व उनकी टीम को मिली सफलता,झूठ का किया पर्दा फास,रुपये भी किये बरामद  – गूगल न्यूज़ 

मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह अपनी पैनी नजर रखकर झूठी सूचना देने वालो पर प्रहार कर दूध का दूध और पानी का पानी कर अपनी योग्यता का नमूना पेश कर रहे हैं और झूठी सूचना देने व पुलिस को गुमराह करने वालो को जेल भेजने का काम बखुबी कर रहें हैं और आज भी चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रूपेश कुमार वे उनकी टीम ने दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर 1.5 लाख रुपये की अवैध धन वसूली करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा अभियुक्ता के कब्जे से 1.5 लाख भी रुपये बरामद किये हैं।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजु कुमार साव व प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल ओमप्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक रूपेश कुमार व उनकी टीम ने दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर अवैध धन वसूली करने वाली अभियुक्ता को कुल्हैड़ी-नगला राई मार्ग से गिरफ्तार किया गया है।

मुज़फ्फरनगर चरथावल थाना

अभियुक्ता के कब्जे से अवैध रूप से वसूले गए 1.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। अभियुक्ता की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 17.01.2024 को वादिया श्रीमति ज्योति पत्नी अरविन्द निवासी बहेड़ी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना चरथावल पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण रिहाना पत्नी रहीशुद्दीन व मुजम्मिल पुत्र खान मौ0 निवासीगण कुल्हैड़ी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा वादिया के पति पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर 1.5 लाख रुपये वसूले गए हैं। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 18.01.2024 को अभियुक्ता रिहाना उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा फरार अभियुक्त मुजम्मिल उपरोक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पूछताछ का विवरणःप्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वादिया का पति अरविन्द तथा अभियुक्त मुजम्मिल उपरोक्त साथ मिलकर पोपलर के पेड़ काटने का ठेका लेते थे जिसके चलते अरविन्द के करीब 02 लाख रुपये मुजम्मिल पर निकल रहे थे जिन्हें मुजम्मिल देना नहीं चाहता था।अभियुक्त मुजम्मिल द्वारा अभियुक्ता रिहाना उपरोक्त के साथ मिलकर अरविन्द को दुष्कर्म के झूठे अभियोग में फंसाकर रुपये वसूलने की योजना बनाई । दिनांक16.01.2024 को अरविन्द उपरोक्त अपने भाई की शादी का कार्ड देने तथा पैसों का तगादा करने के लिए मुजम्मिल के घर पहुंचा तो मुजम्मिल ने बताया कि पैसे रिहाना के घर रखे हैं तथा जब अरविन्द रिहाना के घर पहुंचा तो रिहाना उपरोक्त ने योजनानुसार अरविन्द पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर शोर शराबा करने लगी।अभियुक्तगण मुजम्मिल व रिहाना उपरोक्त द्वारा फैसले के नाम पर अरविन्द से 1.5 लाख रुपये वसूले गए थे ।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है