थाना सिहानीगेट क्षेत्रान्तर्गत नेहरु नगर थर्ड में हुई डकैती की घटना का हुआ सफल अनावरण, स्वाट टीम,एसओजी टीम पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम,थाना सिहानी गेट व थाना कविनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड में घायल 04 अभियुक्त सहित कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार ।
कब्जे से घटना से सम्बन्धित 2,45,000/-रु नकद,सोने चांदी के जेवरात,घटना में प्रुयक्त मोटसाइकिल व अवैध असलाह बरामद ।