भाजपा का पटका पहने दरोगा की फोटो वायरल : सस्पेंड दरोगा ने भाजपाइयों के खिलाफ कराया मुकदमा
मेरठ में भाजपा का पटका पहने दरोगा की फोटो वायरल
Spread the love

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के दरोगा हरीश गंगवार का भाजपा का पटका पहने और बीजेपी के पक्ष में चुनाव करते एक फोटो वायरल हुआ है। फोटो में दरोगा हरीश गंगवार कुछ भाजपाइयों के साथ नजर आ रहे हैं। दरोगा के गले में भाजपा का पटका भी डला है। किसी ने यह फोटो खींचा और वायरल कर दिया। फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। वहीं दरोगा का कहना है कि उसके गले में जबरन भाजपा का पटका डाला गया। वो ड्यूटी पर था कोई प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर रहा था। इसके बाद दरोगा ने भाजपाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

मेरठ में भाजपा का पटका पहने दरोगा की फोटो वायरल

बता दें कि मेरठ से भाजपा ने अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी की महिला पार्षद समेत कुछ लोग अरुण गोविल का प्रचार कर रहे थे। मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। लेकिन फोटो अब वायरल होने पर यह एक्शन हुआ है।

सिपाही के साथ बैठे ड्यूटी दे रहे थे दरोगा

मेरठ के भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए प्रचार कर रहे लोग टीपी नगर थाना क्षेत्र में पहुंचे। जहां ईरा मॉल चौकी पर दरोगा हरीश कुमार गंगवार एक सिपाही हरी ओम के साथ बैठे थे। दरोगा हरीश कुमार गंगवार का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें आरोप है कि उन्होंने भी बीजेपी का पटका गले में डाला और बीजेपी के प्रत्याशी का प्रचार किया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और इस पूरे मामले की जांच को द्वारा संतोष कुमार को सौंपी गई है।

दरोगा ने मांगे अरुण गोविल के लिए वोट

बताया जाता है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दरोगा के गले में पटका डाल दिया। इसके बाद दारोगा व सिपाही के हाथ में भाजपा प्रत्याशी का पंफ्लेट देकर लोगों से उनके पक्ष में वोट मांगने को कहा। तो दारोगा व सिपाही ने कई राहगीरों को भाजपा प्रत्याशी का पंफलेट दे दिए। दोनों ने कई राहगीरों से वोट मांगे। दारोगा और सिपाही का यह वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

दरोगा सस्पेंड, सिपाही को क्लीनचिट

वीडियो, फोटो के आधार पर दरोगा को निलंबित कर दिया गया। जबकि सिपाही हरिओम को क्लीनचिट दे दी गई। इस प्रकरण की जांच सीओ ब्रह्मपुरी संतोष कुमार को दी गई है, जो अपनी रिपोर्ट कप्तान के समक्ष पेश करेंगे।

महिला पार्षद, समर्थकों पर कराया मुकदमा

सस्पेंड हुए दरोगा हरीश गंगवार और कांस्टेबल की तरफ से पार्टी का पटका पहना प्रचार कराने वाली महिला पार्षद और 25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरोगा ने कहा कि वो किसी के लिए वोट नहीं मांग रहे थे। वो अपनी ड्यूटी कर रहे थे। पार्टी वालों ने जबरन गले में पटका डालकर फोटो ली है।

दरोगा बोला मैंने कोई प्रचार नहीं किया

वही बताया जा रहा है की तीन दिन पहले बीजेपी प्रत्याशी का एक जुलूस निकल रहा था वहां भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे और दरोगा जी के गले में पटका डाल दिया और फोटो खींच लिया बाद में वो फोटो वायरल हो गया।

वही इस मामले में मेरठ के क्षेत्र अधिकारी ब्रह्मपुरी संतोष कुमार ने बताया कि हरीश कुमार गंगवार नाम के दरोगा और साथ में जो सिपाही था दोनों को निलंबित किया गया है , जांच की जा रही है


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है