शास्त्री नगर ई ब्लॉक श्मशान घाट पर दाह संस्कार के दौरान सोसायटी वासियों ने बुलाई पुलिस
Spread the love

इंद्रेश कुमार शर्मा
गाजियाबाद

जनपद गाजियाबाद थाना कवि नगर के अंतर्गत शास्त्री नगर ई ब्लॉक के श्मशान घाट पर आज एक दाह संस्कार हुआ जिसके दौरान सोसायटी वासियों ने जो कि वेलफेयर एसोसिएशन समिति के नाम से है। जिसके सचिव एनके शर्मा है उन्हीं के ग्रुप से अज्ञात नाम से पुलिस को कॉल करके बुलाया गया। जिसका उद्देश्य यह है कि यहां किसी भी प्रकार से दाह संस्कार ना हो।

नगर निगम द्वारा हरसाओं गांव के लिए श्मशान घाट पर लगा बोर्ड

आपको बताते चलें नगर निगम द्वारा खसरा नंबर 659 गांव हरसांव जो कि भूलेख साइट पर भी मरघट शमशान के नाम से दर्ज है। उसी स्थान पर नगर निगम द्वारा बोर्ड भी लगा है जिस पर दर्शाया गया है। यह जमीन शमशान भूमि के उद्देश्य नगर निगम द्वारा दाह संस्कार के दौरान नल अथवा पानी की व्यवस्था भी की गई है। इससे तो यही पता चलता है कि यह जमीन गांव वासियों के लिए दाह संस्कार के लिए है जो कि पौराणिक समय से रही है। आज दाह संस्कार के दौरान नव निर्माण सामाजिक हरसाव के नाम से समिति तथा गांव वासी दाह संस्कार के लिए एकत्रित हुए थे।

परंतु वेलफेयर एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने पुलिस को कॉल करके बुलाया
शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज जय वीर से पूछा गया कि आपको यहां पर शिकायत किसने दी है तो वह बता नहीं पाए और कॉल कर शिकायत करने वाला व्यक्ति उस दौरान फोन को रिसीव नहीं कर रहा था। जिससे साफ पता चलता है कि दाह संस्कार को डिस्टर्ब करने के उद्देश्य से पुलिस को गुमराह कर बुलाया गया था।

सोसाइटी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विरोध

शास्त्री नगर ई ब्लॉक के वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एक महिला जिनका नाम रेखा सेठ है। उन्होंने कहा कि जमीन मरघट की नहीं हो सकती शमशान की नहीं हो सकती अगर होती तो यहां पानी की व्यवस्था लकड़ी की व्यवस्था भी होती सोसाइटी की तरफ से केवल वही थी जिन्होंने विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर स्टे आर्डर लगा हुआ है।
स्टे ऑर्डर की कॉपी उनके पास है। जिसका वह सबूत मीडिया को नहीं दिखा पाई।

नगर आयुक्त के ऑफिस का घेराव

नवनिर्माण सामाजिक हरसांव ग्राम समिति की ओर से गांव वासियों की ओर से नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर जिनका कार्यालय राजनगर स्थित है। ग्राम वासियों ने ऑफिस का घेराव किया तथा नगर आयुक्त जिंदाबाद के नारे में लगाएं और दूसरी तरफ ग्राम वासियों में आक्रोश भी था कि नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर उनसे मिलना नहीं चाहते हैं।

ग्रामवासी आशु गर्ग ने लगाए एडवोकेट बलराम पर गंभीर आरोप

ग्रामवासी नव निर्माण समाजिक समिति के मेंबर आशु गर्ग ने एडवोकेट बलराम जो कि वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य बताए जाते हैं। उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए चौकी इंचार्ज जय वीर के सामने बताया के एडवोकेट बलराम ने उनको जान से मारने की धमकी भी दी है। जिस की तहरीर पूर्व में चौकी इंचार्ज के समक्ष ले गए थे। जिस पर चौकी इंचार्ज ने अभी तक कोई एक्शन न लेते हुए तहरीर की रिसविंग नहीं की है।

हरसाव ग्रामवासी
नव निर्माण सामाजिक समिति

आरोप यह भी है। कि शासन-प्रशासन नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, तथा तहसील मरघट के इस मुद्दे को जल्द से जल्द इसका निपटारा करें। जोकि कई वर्षों से बिना वजह विवाद में फंसा हुआ है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *