
हापुड़ के सिम्भावली में हुए लुटेरों के हौसले बुलंद जी हां कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है पुलिस चेक पोस्ट से मात्र 200 मीटर की दूरी पर जानलेवा हमला व लूट का शिकार हुई एक महिला ! जैसा कि हमारे संवाददाता नीरज शर्मा ने बताया सिंभावली थाना के भरना हरोड़ा मार्ग पर दिनदहाड़े 10:00 बजे बाइक सवार दो लुटेरों ने कट्टे के बल पर एक महिला से लूट की गई जिसमें कुण्डल, मंगलसूत्र व पाजेब लूट ले गए व महिला जख्मी कर गए महिला पास के गांव से प्रसाद चढ़ाकर अपने गांव रझेटी वापस लौट रही थी!




अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस मामले को कितना गंभीरता से लेता है और क्या करवाई करता है क्योंकि मामला पुलिस चेकपोस्ट से मात्र 200 मीटर की दूरी का है