गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम भैना में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आज समापन पर हुआ यज्ञ

Spread the love

गढ़मुक्तेश्वर

पुष्पावती से आए कथावाचक पंडित रामकृष्ण दास महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा कलयुग के पापों से मुक्ति पाने का सरल उपाय है
श्रीमद् भागवत कथा पितरों को मुक्ति देने वाली है श्री मद भागवत कथा को सुनने से व्यक्ति 3 जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है हम सभी हिंदुओं को ग्रंथों का पुराणों का शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए |

गढ़मुक्तेश्वर-के-ग्राम-भैना

श्रीमद् भागवत कथा सिखाती है व्यक्ति को सत्कर्म करना सत्कर्म करने से व्यक्ति अपने परिवार को सत मार्ग पर चलने के रास्ता दिखाता है पंडित विनोद शर्मा शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ कराया उन्होंने कहा यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं और प्रसन्न होकर के समय-समय पर वर्षा करते हैं इसलिए हमको प्रतिदिन यज्ञ करना चाहिए जिस घर में याद होता है वहां पर रोग बाधाएं कभी नहीं आती हैं डॉ नीतू शर्मा सुषमा पूनम देवी शोभा देवी भावना मास्टर देवेंद्र शर्मा ठाकुर देशराज सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा दिनेश तोमर रविंद्र सिंह देवेंद्र भारद्वाज हितेश मास्टर जी रामगोपाल शर्मा कंचन शर्मा अनीता देवी बृजेश ओमवीर राधेश्याम जगबीर सैकड़ों भक्त मौजूद रहे

गढ़मुक्तेश्वर


Spread the love