नोएडा के सेक्टर-10 : बंद फर्नीचर की कंपनी के बेसमैंट में लगी आग, सब कुछ जल कर ख़ाक
नोएडा के सेक्टर-10
Spread the love

नोएडा के सेक्टर-10 स्थित फर्नीचर की बंद कंपनी के बेसमैंट में देर रात आग लग गई। आग तेजी से फैली की पूरे बेसमैंट और फर्स्ट फ्लोर तक आग फैल गई। पहले लोगों ने आग को बुझाने प्रयास किया। लेकिन बेकाबू होती आग को देख कोतवाली फेज-1 और फायर बिग्रेड को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन गाड़ियों की मदद से आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। जबकि कंपनी के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।

नोएडा के सेक्टर-10

फायर डिपार्टमेंट की टीम आग लगने के कारणों की जांच और आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि नोएडा के सेक्टर -10 सी 454 में स्थित एम आर ऑफिस सिस्टम और सुप्रीम फर्नीचर की कंपनी है। इन दोनों कंपनी में जब आग लगी तब ये कंपनी बंद थी।

बुधवार देर रात सेक्टर-10 स्थित सी ब्लॉक की बंद फर्नीचर की कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद मौके पर फायर सर्विस यूनिट की टीम पहुंची तो पता चला कि कंपनी के भूतल पर आग लगी है।

इसके बाद दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया। कंपनी के अंदर कोई मौजूद नहीं था आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। जिस समय आग लगी, घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे मौके मौजूद कोतवाली फेज-1 की पुलिस ने हटा दिया।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है