बुलंदशहर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन किया डिबाई की कार्यकारिणी का विस्तार - PHM NEWS, Hindi News

संगठन के साथ निष्ठा से कार्य करें पदाधिकारी जिलाध्यक्ष ठा.विजय राघव

बुलंदशहर:आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील डिबाई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम गंगा वाटिका मैरिज होम कादरी बाग डिबाई में आयोजित हुआ जिलाध्यक्ष ठाकुर विजय राघव व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम का संचालन ललित शर्मा ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर विजय राघव ने की संगठन के जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई।

ज्ञान प्रकाश बजाज को तहसील संरक्षक व केपी चौहान को डिबाई तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। शफीककुररहमान उपाध्यक्ष कुमुद किशोर को संरक्षक हरिओम अग्रवाल महासचिव नीरज अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार मीडिया प्रभारी सुभाषचंद्र बॉबी लाल उमेश कुमार पवन शर्मा गजेंद्र राघव को कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा गया नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ठा.विजय राघव ने कहा कि संगठन के साथ जोड़कर पदाधिकारी निष्ठा के साथ कार्य करें जिससे संगठन के किसी भी सदस्य को कोई दुख पीड़ा हो तो उसको तुरंत निवारण किया जा सके।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश मे पत्रकार हितों के लिए हमेशा संघर्ष करता रहा है। संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शासन से जितने भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका भी पत्रकारों को लाभ मिले उसके लिए सरकार से संगठन कार्यरत है। कुछ पत्रकारों की वजह से आज पत्रकारिता धूमिल होती जा रही है सभी पत्रकार निष्ठा व ईमानदारी से पत्रकारिता करें चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार समाज का वह आईना है जो समाज की पीड़ितों की आवाज को आवाज को उठाकर शासन से लेकर सरकार तक दिखाने का पहुंचाने का कार्य करता है आप सभी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पत्रकारिता करें उसके लिए संगठन हमेशा आपके साथ खड़ा है वही जिला मंत्री ललित शर्मा ने का कि संगठन में ही शक्ति है सभी पत्रकारों को संगठित रहना चाहिए आज के समय में पत्रकारों का भी शोषण का किया जा रहा है एकजुट रहकर ही पत्रकारों का शोषण बचाया जा सकता है। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अनुज शर्मा जिला मंत्री सौरभ गुप्ता अखिल छत्रिय महासभा मेरठ मंडल महासचिव प्रदीप राघव युवा पत्रकार जेपी गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

lalit sharma owner Phm News

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]

By Lalit Sharma

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]