Latest Bulandshahr Samachar : बुलंदशहर स्याना में चेकिंग के दौरान बरामद हुए 15.50 लाख
Spread the love

बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान बरामद हुए 15.50 लाख:स्याना पुलिस में स्टेटिक टीम ने की कार्रवाई, बुलंदशहर बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान बरामद हुए रुपए

 

बुलंदशहर की स्याना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम चेकिंग के दौरान एक कर से 15 लाख 50 हजार बरामद किए। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जप्त किए गए रुपए कोषागार में भिजवा दिए गए है।

चुनाव आयोग के निर्देशों पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली सफलता
चुनाव आयोग के निर्देशों पर क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। गुजरने वाली गाड़ियों की स्टेटिक टीम व कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही है। शुक्रवार की देर शाम स्टेटिक टीम प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

     

इसी दौरान एक कर से 15.50 लख रुपए बना मत हुए। पूछताछ में कर सवार ने अपना नाम शांति स्वरूप भटनागर बताया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धनराशि प्रयोग किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। पकड़ी गई रकम को कोषाकर में भिजवा दिया गया है।

स्टेटिक टीम के साथ पुलिस की पैनी नजर
स्टेटिक टीम के साथ कोतवाली पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है। विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम की पैनी नजर है। बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को क्षेत्र से नहीं गुजरने दिया जाएगा।


Spread the love