बुलंदशहर : पंडित दीपक मांकड़ी के पिताजी की अरस्टी में जिले के सम्मानित समाजसेवी पहुंचे - PHM NEWS,

बुलंदशहर : पंडित दीपक मांकड़ी के पैतृक ग्राम मांकड़ी में यहां पर उनके पिताजी अरस्टी में जिले के सम्मानित समाजसेवी मैं जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान जनपद के जिसने भी सूचना मिली है शामिल हुआ उनके दुख में सभी पार्टियों के नेता ऐसी पार्टी नहीं थी जिसके नेता आए ना हो विधायक संजय शर्मा जी आए उन्होंने पौधा भेंट किया भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए जितनी भी यूनियन चल रही है सबके लोग उपस्थित हुए ब्राह्मण समाज के ज्यादा से ज्यादा अध्यक्ष भी आए नगर पालिका चेयरमैन पूर्व विधायक पूर्व एमएलसी प्रत्याशी क्योंकि सम्मानित पत्रकार सम्मानित, सम्मानित सभासद गण, जीते हुए जनप्रतिनिधि लगातार फोन पर सद्भावना देते रहे है

     

व्यापारी मंडलों के अध्यक्ष कॉपरेटिव के चेयरमैन भी साधु संत महाराज भी आए लगभग सभी आए ब्राह्मण समाज के सभी संस्थाओं के अध्यक्ष एडवोकेट लगभग हर संस्था से लोगों का आना रहा है बराबर पूर्व जनपद के सभी लोग उपस्थित रहे नाम लिखना संभव है जिसने भी सूचना सुनी वह दीपक मांकड़ी के दुख में शामिल होने आए और परिवार के बड़े भाई पंडित चमन शर्मा जी का भी जितेंद्र शर्मा जी से कहा ध्यान रखना है पंडित दीपक मांकड़ी ने कहा मेरे इतने बड़े संकट में जनपद के प्रदेश के अन्य प्रदेशों के लोग मेरे दुख में शामिल हुए हैं उन सभी जनप्रतिनिधियों का समाजसेवियों का विभिन्न पार्टियों के नेताओं का अपने युवा साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं मुझ पर और मेरे परिवार को इस दुख की घड़ी बीती है उसमें उन्होंने मेरा हौसला ही नहीं ताकत देने का काम किया है मैं धन्यवाद करता हूं भगवान परशुराम जी का यह की कृपा है अंदाजा लगाना मुश्किल था जितने भी लोगों ने मेरे दुख में शामिल हुए हैं युवा जिलाध्यक्ष पंडित दीपक मांकड़ी राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश

By admin