थाना वेवसिटी पर वादिया द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि अभियुक्त अमन द्वारा सोनिया (बदला हुआ नाम ) की नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ दुष्कर्म किया गया है । इस सम्बन्ध में थाना वेवसिटी पर मुकदमा दर्ज किया गया । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई ।
चेकिंग , सीसीटीवी फुटेज व मैनुअल इनपुट की मदद से फरार अभियुक्त अमन पुत्र श्यामा चरण को को हाइटेक चौराहा सारे होम लालकुंआ से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।