मेरठ लोहिया नगर रोडवेज वर्कशॉप से आज इलेक्ट्रॉनिक्स बसों का संचालन किया गया जिसमें नगर आयुक्त मनीष बंसल जी आई ए एस के साथ-साथ के के शर्मा आर एम रोडवेज एवं मुकेश अग्रवाल एआर एम रोडवेज शामिल रहे। ए आर एम मुकेश अग्रवाल जी से हुई
पत्रकार वार्ता मे उन्होने कहा कि आज पाच बसों का सफलता पूर्वक संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी और बसों का भी धीरे-धीरे संचालन होना बाकी है। अग्रवाल साहब ने यह भी बताया कि संचालन मेरठ शहर मे किया जाएगा। इन बसों के संचालन से पेट्रोल और डीजल की बचत होगी साथ ही प्रदूषण की समस्या का समाधान होगा।
बसों के सफलतापूर्वक संचालन में
नगर आयुक्त मनीष बंसल, के. के. शर्मा आर एम रोडवेज एवं मुकेश अग्रवाल एआर एम का विशेष योगदान रहा, उनकी मेहनत और लगन से किए हुए कार्यों की वजह से यह बसें इतने कम समय में संचालित हो पाई है। 50 बसों का संचालन फरवरी के अंत तक किया जाना संभावित है।