हापुड़ सिम्भावली : प्राइवेट बस के संचालको ने युवक से की लूट
Spread the love

हापुड़ सिम्भावली : प्राइवेट बस के संचालको ने युवक से की लूट    गूगल न्यूज़ 

हापुड़ सिम्भावली :  सुभम सिंह गुर्जर ने सिम्भावली थाने में गुहार लगाई है कि वह सिम्भावली से हापुड़ जाने के लिए रेलवे रोड सिम्भावली से रोडवेजे की तरह दिख रही बस को रोडवेज समझकर चढ़ गया था जिसमे उसने रोड वेज का किराया दे दिया इसके बाद कंडक्टर ने अधिक किराया मांगा जिसका विरोध करने पर उन्होंने उसको सिखेड़ा में बस से उतर दिया  बस का नंबर UP-17 T 5939 है ये बस हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर से चलकर दिल्ली तक जाती है

   

बस में अन्य पांच लोग जो बस मालिक के द्वारा मारपीट और लूटपाट करने के रखे गए है वो सुभम सिंह के साथ मारपीट करने लगे जिससे सुभम सिंह को काफी चोट लगी ये लुटेरे यही नहीं रुके लुटेरे ने सुभम सिंह की जेब में रखकर 1900 रुपए निकाल लिए और धमकी देकर गए की यह बस किसी सत्ताधारी की है आप इसका कुछ नहीं कर पाओगे

सुभम सिंह आजाद अधिकार सेवा हापुड़ का जिला सचिव भी है सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस प्रकार की अनेकों बस है जो दिल्ली से यात्रियों को गजरौला, मुरादाबाद को लेकर जाती है

यात्री से अधिक किराया वसूलकर यात्रियों को परेशान करते हैं इन लुटेरे ने बसों को बिल्कुल रोडवेज की कॉपी करके बनाया जिससे यात्री भर्मित हो जाते हैं

इन बसों में रोडवेज से अधिक किराया वसूला जाता है किराया न देने पर 5 से 6 गुंडे यात्रियों से मारपीट और लूटपाट करते है पुलिस और RTO की नाक के नीचे ये सब गोरख धंधा चल रहा है जिसपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई

 


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है