जहांगीराबाद। नगर के आहार रोड स्थित प्रहलाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंधक समिति के नव निर्वाचित गठन में पवन कुमार वार्ष्णेय बने प्रबंधक, समर्थकों में हर्षोल्लास का माहौल। जानकारी के मुताबिक हम बता दें कि प्रहलाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर में नए गठन को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से पवन कुमार वार्ष्णेय को नव निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बाद प्रबंधन समिति का गठन हुआ जिसमें उपप्रबंधक मोहनलाल गर्ग,अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष शिवकुमार व सदस्यगण राकेश कुमार सुनील कुमार, नीरज कुमार अनिल गोयल, बुद्धप्रकाश गोपालकृष्ण, सतीश चंद आदि को चुना गया। सभी चुने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि और बेहतर व नए ढंग से सभी को संगठित करते हुए कार्य किए जाएंगे। नवनिर्वाचित प्रबंधक पवन कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि जो भरोसा मुझे पर प्रबंधन समिति ने दिखाया है इसे पूरे निष्ठावान वे ईमानदारी से निभाया जाएगा।

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]