देवरिया न्यूज़ : एसिड-अटैक करने वालों को पुलिस ने पैर में मारी गोली:9 घंटे में ही सिखाया सबक
एसिड-अटैक करने वालों को पुलिस ने पैर में मारी गोली
Spread the love

देवरिया में दो युवतियों पर एसिड अटैक करने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच गुरुवार की रात 11 बजे कालाबान गांव के पास मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो के पैर में गोली लगी है। दोनों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार में प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घायल बदमाशों में देवगांव का रहने वाला दारा सिंह (45) और देवकुआ का रहने वला शेखर (38) है। जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल बदमाशों के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है।मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा पहुंचे। महज 9 घंटे अंदर ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी दारा सिंह ने बताया कि बदले की भावना से अपने साथी के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को दो युवतियों पर एसिड अटैक कर दिया था।

एसिड-अटैक करने वालों को पुलिस ने पैर में मारी गोली

बृहस्पतिवार की रात गौरी बाजार थानाध्यक्ष दिनेश मिश्रा को दोनों युवकों के फ़रार होने की जानकारी मिली। देर रात मुखबिर की सुचना पर गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कालावन के जंगल के पास आरोपियों के होने की सुचना मिली। पुलिस घेराबंदी की तो घिरता देखकर बाइक सवार बदमाशों ने फ़ायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों युवक घायल हो गए। जबकि तीसरा युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। मुठभेड़ में घायल एक युवक जिसका नाम शेखर है, वह गौरी बाजार थाना क्षेत्र के लंगड़ी गांव का रहने वाला है, तो वहीं इस मुठभेड़ में 52 साल के दारा सिंह भी घायल हुआ हैं।

आरोप है कि ग्राम देवकुंआ थाना गौरीबाजार का रहने वाला दारा सिंह दारा सिंह शादीशुदा है। उसका युवती से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद से ही वह रंजिश पाले हुए था। वहीं उसका साथी शेखर ग्राम लंगड़ी थाना गौरीबाजार का निवासी है। इसके अलावा एसिड अटैक की घटना एक अन्य आरोपी भी है, जिसकी तलाश की जा रही है।

अब पढ़िए पूरा घटनाक्रम…
जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव की रहने वाली दो युवतियां पूजा और निशा गौरी बाजार कस्बे के एक निजी अस्पताल में काम करती हैं। बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे जब वह रोज की तरह साइकिल से अस्पताल जा रही थीं। दोनों अभी गौरी बाजार- हाटा मार्ग पर देवगांव मोड़ के नजदीक पहुंची ही थी कि बाइक सवार युवकों ने उनके ऊपर एसिड से हमला कर दिया।

इस हमले में एक युवती का चेहरा झुलस गया और दूसरी युवती की बांह झुलस गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और अस्पताल पहुंचकर युवतियों से पूछताछ की।

देवरिया में दो युवतियों पर एसिड अटैक

दोनों युवती मेडिकल कॉलेज रेफर
हालत में सुधार नहीं होने पर दोनों युवतियों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दोनों युवतियों ने बताया कि एक महीना पहले उनका पर्स छीन लिया गया था। इस मामले में उन्होंने थाना पर प्रार्थना पत्र दिया था। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एक महीने पहले पीड़िता से हुआ था विवाद
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एसिड अटैक मामले में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थीं। सूचना पर पुलिस टीम गौरी बाजार थाना क्षेत्र के गुरौचघाट के पास इंतजार कर रही थी। तभी तीन युवक मोटर साइकिल से आ रहे थे। पुलिस टीम को देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में दो युवकों को गोली लगी है। जबकि तीसरा फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

इससे पहले भी जिले में हो चुकी हैं एसिड अटैक की घटनाएं…

  • जिले में बृहस्पतिवार को दो युवतियों पर हुई एसिड अटैक की घटना नई नहीं है। इसके पूर्व वर्ष 2013 में लार थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी ने एक तरफा प्यार में एक युवती पर तेजाब फेंककर हमला कर दिया था।
  • 5 दिसंबर 2016 में खामपार थाना क्षेत्र के बहोरवां गांव निवासी 11वीं की छात्रा राबिया खातून पर बखरी बाजार में सिरफिरे प्रेमी ने उस समय एसिड फेंकर हमला किया, जब वह सर्वोदय इंटर कालेज में पढ़ने के लिए जा रही थी। इस मामले में लार निवासी आजाद उर्फ लड्डू अंसारी को देवरिया न्यायालय ने पिछले ही साल सजा सुनाई है।
  • 2 मई 2016 को मदनपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में आपसी विवाद में पड़ोसियों ने एक महिला पर एसिड से हमला कर दिया, जिसमें महिला का पेट और पैर बुरी तरह झुलस गया।
  • वर्ष 2017 में जुलाई महीने में बरहज निवासी युवती जब ब्यूटीशियन का कोर्स करने जा रही थी। तब एसपी आवास के नजदीक एसिड से हमला हुआ था।
  • 15 जुलाई 2023 को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र की एक युवती ने गांव के ही तीन लोगों पर पुरानी रंजिश में एसिड फेंकने का आरोप लगाया था।

Spread the love