Ghaziabad News: थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी
Spread the love

थाना ट्रॉनिका सिटी की पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान, चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा भी बरामद किया गया।

थाना ट्रॉनिका सिटी में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी, दो मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा के साथ

मुखबिर की सूचना के अनुसार, थाना की टीम ने हरदन वाटिका के पीछे स्थित खाली ग्राउन्ड चौकी रामपार्क क्षेत्र से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों के नाम और पता निम्नलिखित हैं:

1. फरमान पुत्र इस्लाम, निवासी – म0न0 71 गली न0 2 अमित एन्कलेव, कासिम विहार, नियर बीएन पव्लिक स्कूल, रामपार्क, थाना ट्रॉनिका सिटी, जनपद गाजियाबाद, उम्र करीब 22 वर्ष।

2. आरिफ पुत्र नुसरत, निवासी – विलाल मस्जिद के पास, कासिम विहार, नियर साहिल डेरी, थाना ट्रॉनिका सिटी, जनपद गाजियाबाद, उम्र करीब 23 वर्ष।

3. साजिद पुत्र साविर, निवासी – पवन चौक, बीएन पव्लिक स्कूल के ऑफिस के पास, थाना ट्रॉनिका सिटी, जनपद गाजियाबाद, उम्र करीब 22 वर्ष।

पूछताछ करने पर बताया कि यह दोनो मोटरसाइकिल व एक्टिवा चोरी की है और हम तीनो ने अलग अलग स्थानों से चोरी की है । हम तीनो मिलकर पैसा कमाने के लिए मोटरसाइकिल पर दूसरी नम्बर प्लेट लगा कर बेच देते है और लूट व चोरी की घटना को भी अंजाम देते है आज तीनों वाहनों को बेचने के लिये यहाँ लाये थे ।

  1. अभियुक्त फरमान:
    • मारपीट: उपरोक्त के विरुद्ध एक मारपीट का आरोप है।
    • आयुध अधिनियम: उपरोक्त के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।
  2. अभियुक्त आरिफ:
    • चोरी: उपरोक्त के विरुद्ध दो अलग-अलग चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं।
  3. अभियुक्त साजिद:
    • एनडीपीएस एक्ट: उपरोक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी का विवरण: चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद किया गया है।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है