Patparganj Ward 197 के लोग MCD में किसको जिताएंगे - PHM NEWS, Hindi News, हिन्दी समाचा
रत्ना सुधीर शर्मा

दिल्ली के MCD इलेक्शन में पटपरगंज वार्ड नंबर 197 की जनता कांग्रेस पर भरोसा जताते दिख रही है यह एक अच्छे संकेत हैं कांग्रेस के लिए जहां एक तरफ बीजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों में कुछ दिन पहले आपस में मारपीट करते हुए एक दूसरे के  कपड़े तक फाड़ दिए थे ये इस बात का संकेत दे रहा है कि पटपड़गंज वार्ड 197 में कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार रत्न सुधीर शर्मा बाजी मार सकती हैं

स्थानीय निवासियों का मानना है कि बीजेपी पिछले लगभग 10 सालों से एमसीडी में जीत कर आती रही है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी सत्ता में होते हुए भी वार्ड 197 मैं किसी भी तरीके का विकास कार्य कराने में असफल रही

पोलूशन से निपटने के लिए जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी असफल रही और इसके साथ ही दिल्ली में लगे कूड़े के ढेरों को समाप्त करने में भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी कोई कारगर कदम नहीं उठा पाए यही सब दिक्कतों की वजह से स्थानीय निवासियों का ज्यादा भरोसा कांग्रेस के प्रत्याशी रत्ना सुधीर शर्मा के ऊपर बनता दिख रहा है

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सत्ता में होते हुए आम आदमी और एमसीडी में होते हुए बीजेपी किसी भी तरीके की नाली, सड़क और यहां तक कि पीने के पानी के समस्याओं का समाधान पिछले 10 साल में नहीं कर पाई

कांग्रेस के समय में किए गए विकास कार्यों से स्थानीय निवासी काफी संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं अगर यही हाल बाकि के वार्डों में भी बनता है तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है

By admin