पटेल जागृति सेवा समिति ने मनाया अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी का जन्म दिवस
Spread the love

खतौली! प्राप्त समाचार के अनुसार आज ही के दिन 27 नवंबर 1814, को मेरठ के क्रांतिकारी गाँव पाँचली खुर्द मे जन्मे 1857 की क्रांति के जनक कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी 1857 स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत क्रांतिनायक, मां भारती के वीर सपूत, अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की जयंती पर पटेल जागृति सेवा समिति के संरक्षक श्रद्धेय गुरुजी सत्येंद्र आर्य जी के आवास पर मनाई गई…पटेल जागृति मंच के सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर जयपाल सिंह गुर्जर, व संचालन उपसचिव शशि छोकर बहापुर ने किया कार्यमर्म में पटेल जागृति मंच के अध्यक्ष मास्टर अमरेश गुर्जर, सचिव सुशील गुर्जर, देवदत्त दरोगा जी, डॉक्टर राजेंद्र खारी, महाराज सिंह व अन्य पटेल जागृति मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !


Spread the love