परशुराम जयन्ती के उपलक्ष्य पर विजय नगर के मवई गाँव मे मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव
विजय नगर के मवई गाँव
Spread the love

भगवान श्री परशुराम जयन्ती के उपलक्ष्य पर विजय नगर के मवई गाँव मे भाजपा नेता व एडवोकेट मुकुल शर्मा के आवास पर जाटव समाज, मुस्लिम समाज ने ब्राह्मण समाज के साथ मिलकर भगवान श्री परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भगवान श्री परशुराम की जयन्ती मनाई ।

विजय नगर के मवई गाँव
इस अवसर पर भाजपा नेता व एडवोकेट मुकुल शर्मा ने कहा है कि भगवान श्री परशुराम श्री विष्णु भगवान के छठे अवतार थे, परशुराम का अर्थ है ‘परशु’ के रूप में शस्त्र और राम के रूप में शास्त्र का प्रतीक है, भगवान श्री परशुराम ने ब्राह्मण व क्षत्रिय दोनो संस्कारो का पालन किया है, भगवान श्री परशुराम ने सदा सर्व समाज के लिए उत्थान के लिए कार्य किया है और भगवान श्री परशुराम सभी धर्म, वर्ग व समाज के लिए पूजनीय है जिनसे पूरे सर्व समाज की आस्थायें जुड़ी हुई है । भगवान श्री परशुराम से हमारे हिन्दू समाज को सीखना चाहिए कि समाज व धर्म की रक्षा हेतु अग्रसर होने चाहिए ।

विजय नगर मवई गाँव
इस मौके पर फजर खान, जोगेंद्र जाटव, सुखपाल शर्मा, ब्रह्मदत्त शर्मा, कालू पंडित, शानू खान, शमशाद, राकेश शर्मा, त्रिलोक शर्मा, गुरदत्त शर्मा, मासूक अली, हरिओम गुप्ता, सूंदर शर्मा, रामअवतार शर्मा, महेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, रजनीश शर्मा, कपिल शर्मा, रविन्द्र शर्मा, अवदेश शर्मा, अमन ख़ान, शानू खान, देवेंद्र शर्मा, राकेश डॉक्टर, मासूक अली शिवकुमार शर्मा, पप्पी, दीपक शर्मा, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *