हापुड गढ़मुक्तेश्वर आज विश्व हिंदू महासंघ हापुड ने गढ़मुक्तेश्वर नक्का कुआं श्री राम मंदिर में दो दिवसीय चल रही श्री रामचरितमानस का समापन हुआ मुक्तेश्वर महादेव मंदिर महंत बागड़ी जी महाराज के सानिध्य में चल रही अखंड श्री रामचरितमानस विश्व हिंदू महासंघ ने अयोध्या जी में विराजमान राम के उपलक्ष में दो दिवसीय श्री रामचरितमानस अखंड पाठ कराया
जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा जी ने कहा राम हमारे आदर्श हैं आज हम भारतवासी खुशी मना रहे हैं 500 वर्ष की खुशी आज हमें प्राप्त हुई है इसी के उपलक्ष में यज्ञ किया है प्रसाद का वितरण पूरा विश्व हिंदू महासंघ पूरा भारत इस दीपावली पर्व को मना रहा है विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री बारह गिरी जी महाराज ने कहा रामायण परिवार को एकजुट होकर रहना सिखाती है भाई पत्नी मित्र बंधु के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए यह रामायण हमको सिखाती है पंडित विनोद शर्मा शास्त्री ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया पंडित उपस्थित रहे उपाध्यक्ष पिंटू चौधरी जिला महामंत्री जिला मंत्री सुमित प्रधानमंत्री जितेंद्र पाल वरिष्ठ द्वारा करता अमित ठाकुर में राजकुमार शर्मा जिला सह सचिव मोनू चौहान