नर्सेना थाना एसएचओ श्री संजेश कुमार जी को उनके अच्छे कार्य के लिए किया गया सम्मानित - PHM NEWS
नर्सेना थाना एसएचओ

अनुज शर्मा की रिपोर्ट|

राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के जिला संगठन मंत्री पंडित अनुज शर्मा ने अपने सम्मानित साथियों के साथ जिलाध्यक्ष पंडित दीपक मांकड़ी ने नर्सेना थाना एसएचओ श्री संजेश कुमार जी को फूल माला पहनाई युवा जिला संगठन मंत्री पंडित अनुज शर्मा ने एसएचओ साहब को राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट की जितेंद्र शर्मा बीबीनगर पंडित शिवम शर्मा ने एस एच ओ साहब को फूल माला पहनाई ब्राह्मण समाज के लोगों ने नर्सेना थाना एसएचओ संजेश कुमार जी को अच्छे कार्य करने के लिए और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी उधर नर्सेना थाना एसएचओ ने भी सभी को प्यार व सम्मान दिया

नर्सेना थाना एसएचओ        नर्सेना थाना एसएचओ2
राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ युवा मोर्चा बुलंदशहर जिला अध्यक्ष पंडित दीपक मांकड़ी ने कहा आप अच्छा कार्य करते रहे हम सम्मान करते रहेंगे कार्यक्रम संयोजक पत्रकार अनुज शर्मा

lalit sharma owner Phm News

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]

By Lalit Sharma

Lalit Sharma हिंदी पत्रकारिता में पिछले 14 वर्षों से है। ये कई टीवी और डिजिटल मीडिया में कई बड़े संस्थानों में कार्य कर चुके है। इस दौरान कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के साक्षात्कार कर चुके है साथ ही खबरों के मानदंडों से भली भांति परिचित है। वर्तमान में राजनीति,अपराध और प्रशासनिक खबरों के लिए Delhi NCR से PHM NEWS के साथ जुड़े है। इनसे संपर्क करने के लिए [email protected]