श्रीराम जानकी सेवा समिति गुरुकुल रतनपुरी में पहुंचे विधायक मदन भईया

रतनपुरी! प्राप्त समाचार के अनुसार आज श्रीराम जानकी सेवा समिति (रजि0) गुरुकुल रतनपुरी में श्री मदन भईया ज़ी विधायक खतौली, श्री अजीत राठी ज़ी रालोद का आगमन हुआ! गुरुकुल के संरक्षक आचार्य अनिरुद्ध शर्मा ज़ी द्वारा बनाये जा रहें गुरुकुल की विधायक ज़ी ने खूब सरहाना की औऱ हरसंभव सहयोग के लिये भी आश्वासन दिया… साथ ही साथ यह भी कहाँ यह सर्वसमाज का कार्य है इसमें सभी को किसी भी भेदभाव के बिना सहयोग करना चाहिए औऱ भविष्य में होने वाले कार्यक्रम में सम्मलित होने का आश्वासन दिया…. गुरुकुल में ग्राम प्रधान श्री कपिल सोम, राहु पंडित, प्रशांत पंडित, , सतेन्द्र चौहान, सतेन्द्र ठाकुर,अमन कुमार , विशाल पाल, विभु शर्मा, उत्तम ज़ी आदि उपस्थित रहें…!!