हापुड़ से नीरज शर्मा की रिपोर्ट – हापुड़ में आज किसान यूनियन जनशक्ति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर गन्ने के भुगतान की समस्या के चलते जनपद की दोनों शुगर मिल के बकाया भुगतान को दिलाने व किसानो की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधकरी को ज्ञापन दिया व अवगत कराया है

प्रदेश महासचिव यतेंद्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के किसानों का शुगर मिलों पर करोड़ों रुपए बकाया है बार-बार वार्ता करने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है कोई पेमेंट नहीं की जा रही है अगर अपना माल देकर किसान अपना हक मांग रहा है तो यह गुनाह नहीं है अगर शासन प्रशासन को यह गुनाह लगता है तो किसान से किसान यह गुनाह बार-बार करेगा अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा पेमेंट चाहिए इसके लिए भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कविता शर्मा जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर ग्रुप शाहरुख ललित दीपिका सरिता शर्मा कमलेश शेरू चौधरी राजीव कुमार मोहम्मद नईम राजेश शर्मा अनिल गुप्ता शहजाद को पान करीम आरिफ सिद्दीकी वसीम जल जहां आजाद मेवाती युसूफ चौधरी आदि पदाधिकारि और कर्मचारी मौजूद रहे