ग़ज़िआबाद न्यूज़ : महापौर ने शास्त्री नगर सी ब्लॉक में सड़क का किया शिलान्यास
ग़ज़िआबाद न्यूज़ : महापौर ने शास्त्री नगर सी ब्लॉक में सड़क का किया शिलान्यास - Ghaziabad News In Hindi
Spread the love

गाजियाबाद। वार्ड 47 के शास्त्री नगर सी-ब्लॉक में सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास महापौर सुनीता दयाल के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमे क्षेत्रीय पार्षद व भाजपा पार्षद दल के सचेतक अमित त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवं महापौर सुनीता दयाल का क्षेत्र की जनता ने पुष्प गुच्छ व मालाओं से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

उपरोक्त सड़क 9 लाख की लागत से बनेगी जिससे हज़ारों लोगों के आवागमन में हो रही समस्या का समाधान होगा, पार्षद अमित त्यागी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त सड़क लगबहग 15 वर्ष पूर्व में बनी थी जिसको आज बनवाया जा रहा है सड़क की गिटटी भी बाहर आ गयी इस स्थिति में थी सड़क चुनाव में सबसे पहले उक्त सड़क बनवाने की बात कही थी जिसको आज महापौर जी के कर कमलों द्वारा पूरा कराया जा रहा है।

महापौर ने शास्त्री नगर सी ब्लॉक   

महापौर सुनीता दयाल द्वारा बताया गया कि जब से चुनाव हुए है शहर में जरूरी कार्यो को प्राथमिकता दी है और आगे भी इसी नीति पर कार्य किया जाएगा सभी स्थानों पर बराबर विकास किया जाएगा शहर में विकास हेतु कोई भी स्थान वंचित नही रहेगा। इस दौरान सी-ब्लॉक स्थित जैन मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने महापौर का स्वागत व अभिनंदन किया, एवं मंडल अध्यक्ष राहुल तोमर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय धामा, पूर्व किसान मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री साहब सिंह सिरोही, वरिष्ठ नेता अशोक राव, शास्त्री नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष कुंवरपाल चौधरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विवेक नागर, मंडल उपाध्यक्ष औचित्य त्यागी, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री रीता देओल, वार्ड उपाध्यक्ष आशीष चौहान, बूथ अध्यक्ष जितेंद्र पालीवाल, कशिश मित्तल, अवधेश त्यागी, दिनेश चौधरी, भरत भूषण त्यागी, अधीश वत्स, आकाश गंगावासी, जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीनंदन जैन, उपाध्यक्ष पीके जैन, मंत्री शैलेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष अमित जैन, संयोजक वीके जैन, श्याम किशोर जैन, विजेंद्र जैन, संगीता जैन, प्रियंका जैन, अंजलि जैन, मनीषा जैन, तृप्ति जैन, सुधा जैन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है