Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद में स्क्रैप गोदाम में भीषण आग

Spread the love

ट्रक सहित 6 वाहन जले, 10 दमकल गाड़ियां सुबह 3:30 बजे से कर रहीं पानी की बौछार

गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में कबाड़ के गोदाम में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। गाजियाबाद और नोएडा की 10 दमकल गाड़ियां तड़के साढ़े तीन बजे से आग बुझाने में जुटी हैं। इस अग्निकांड में एक ट्रक सहित छह वाहन और गोदाम में रखा प्लास्टिक, रद्दी, लकड़ी जैसा कबाड़ का सामान जल गया है।

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया, रात करीब 3 बजकर 14 मिनट पर फायर स्टेशन वैशाली को आग की सूचना मिली। ये आग खोड़ा कॉलोनी में एसआर हॉस्पिटल के पास संडे मार्केट में खुले एरिया में बने एक कबाड़ गोदाम में लगी थी। तुरंत वैशाली से तीन, साहिबाबाद से दो और कोतवाली फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं।

गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी

चारों तरफ से घेरकर बुझाई जा रही आग
घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग तेजी से फैल रही थी। काला धुआं काफी तेज था। फायर यूनिट ने तुरंत हॉज पाइप फैलाकर फायर फाइटिंग शुरू की। आग की भयावता को देखते हुए जनपद गौतमबुद्धनगर से भी दो दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। फिलहाल घटनास्थल पर कुल 10 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।


सीएफओ ने बताया कि ये आग काफी बड़े एरिया में लगी है। वहां पर कुछ वाहन भी खड़े हुए थे, जो आग की चपेट में आ गए हैं। जेसीबी की सहायता से जले हुए सामान को इधर उधर करके चारों तरफ से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें अभी तक कोई जनहानि नहीं है।


Spread the love