Lok Sabha Election 2024: गौतमबुद्ध नगर के तीन लोकसभा चुनावों का एनालिसिस
election 2024
Spread the love

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव इतना आसान नहीं है. यहां प्रत्याशियों के लिए अपनी जमानत तक बचाना मुश्किल हो जाता है। इसकी बानगी तीसरे लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकती है. 2009 से 2019 तक यहां हुए तीन लोकसभा चुनावों में कई पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इस बार यहां करीब 27 लाख मतदाता हैं. जिसमें 2.58 लाख नये मतदाता हैं.

2009 से 2019 तक राष्ट्रीय और प्रादेशिक दल जमानत नहीं बचा सके

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा जीते और सतवीर नागर दूसरे नंबर पर रहे. इस चुनाव में बीजेपी को 59.64 फीसदी वोट मिले. बसपा के सतवीर नागर को 35.46 फीसदी वोट मिले.

इस चुनाव में राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त पार्टी कांग्रेस की जमानत जब्त हो गयी. पार्टी प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह को महज 3.02 फीसदी वोट मिले. इनके अलावा अन्य आठ उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके.

2014 के लोकसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवार बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा थे. डॉ. महेश शर्मा को 50 फीसदी वोट मिले. सपा के नरेंद्र भाटी दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें 26.64 फीसदी अंक मिले. इन दोनों को छोड़कर बाकी 22 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके.

election 2024

इसमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार भी शामिल थे. इस चुनाव में उन्हें 16.53 फीसदी वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रमेश चंद तोमर को महज 1.06 फीसदी वोट मिले. आप पार्टी के केपी सिंह को 2.70 फीसदी वोट मिले.

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट 2008 में बनाई गई

दरअसल, खुर्जा से गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट साल 2008 में बनाई गई थी. इस लोकसभा क्षेत्र में पहला चुनाव साल 2009 में हुआ था. इसमें बीएसपी के सुरेंद्र नागर विजयी रहे थे. दूसरे स्थान पर बीजेपी के महेश शर्मा रहे. इसके अलावा अन्य की जमानत जब्त हो गयी. सपा के नरेंद्र सिंह भाटी को 16.05 फीसदी वोट मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रमेश चंद तोमर को 15.73 फीसदी वोट मिले थे. उन दोनों की कोई जमानत नहीं बची थी.

गौतमबुद्ध नगर विधानसभा में एक ही पार्टी का कद बढ़ रहा है. गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र में नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी नोएडा से लगातार चार बार और सिकंदराबाद से तीन बार से जीत रही है.

पार्टी ने अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों में लगातार दो बार जीत हासिल की है। इन जीतों में बीजेपी ने अपना वोट प्रतिशत लगातार बढ़ाया है. विपक्षी उम्मीदवारों के लिए यह भी एक बड़ी चुनौती है. जैसे-जैसे वोट प्रतिशत बढ़ा, अन्य दलों को अपनी जमानत बचाने में भी परेशानी होने लगी।

2019 लोकसभा चुनाव

भाजपाडॉक्टर महेश शर्मा83081259.64 %
बसपासतवीर नागर49389035.46
आईएनसीडॉक्टर अरविंद कुमार सिंह420773.02
नोटानन ऑफ द एबव83710.60
आईएनडीअशोक कुमार अधाना39390.28

Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है