हापुड़ न्यूज़ : महिला की हत्या में पति और देवर को आजीवन कारावास
हापुड़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट
Spread the love

हापुड़ में दहेज के लिए मारने का था आरोप, दोनों पर 40 हजार का जुर्माना

हापुड़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपी पति और देवर को दोषी करार दिया। दोनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषियों पर 40-40 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता नरेश चंद शर्मा ने बताया कि पीतम निवासी रेतों वाली मढैय्या गढ़मुक्तेश्वर ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन वर्षा की शादी 13 मई 2021 को गांव चकलठीरा थाना गढ़मुक्तेश्वर निवासी ओमवीर के साथ की थी। शादी में उसने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन वर्षा के ससुराल पक्ष के लोगों को दहेज कम लगता था।

शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग और दहेज लाने की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन के साथ आए दिन मारपीट भी करते थे। सात सितंबर 2022 को फोन से सूचना मिली कि उनकी बहन को ससुराल पक्ष के लोगों ने मार दिया है। सूचना मिलने पर वह अन्य परिजन के साथ मौके पर पहुंचे तो वर्षा का शव पड़ा मिला।

हापुड़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट

जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रही थी सुनवाई
पुलिस ने मामले की जांच के बाद दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में पति ओमवीर, देवर देवेंद्र उर्फ पप्पू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की। इस मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट में चल रही थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश मलखान सिंह ने मामले में निर्णय सुनाया। पति ओमवार सिंह, देवर देवेंद्र उर्फ पप्पू को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोषियों पर 40-40 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है