ग़ज़िआबाद न्यूज़ : पीएमओ की टीम ले रही है गाजियाबाद से पल-पल का अपडेट
ghaziabad news PM
Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड रेल सेवा का शुभारंभ कर जब वसुंधरा सेक्टर-08 के मैदान में इस कार्यक्रम के लिए संबोधन शुरू करेंगे तो वह आगामी लोकसभा चुनाव की पिच पर राजनैतिक पारी भी खेलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से लगभग 40 मिनट से अधिक का भाषण देंगे और मंच पर उनका एक घंटे से अधिक का कार्यक्रम रहेगा।
इस दौरान वह जहां एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए रैपिड रेल की विशेषताएं और भारत की तकनीकी रूप से बढ़ती सफलता को प्रदर्शित करेंगे, तो वहीं नवरात्र के दौरान नारी शक्ति का यहां डंका भी बजेगा।
जानकारी यह मिली है कि आरआरटीएस सेवा के तहत देशभर में दिल्ली-एनसीआर में शुरू हो रही रैपिड रेल में जहां महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए लगभग 70% स्टाफ महिलाओं रूप में चुन लिया गया है।
तो वहीं आने वाले दिनों में यहां और संभावनाएं भी बढ़ेगी। उधर कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव को फोकस करते हुए गाजियाबाद में भाषण देंगे।

पीएम बनेंगे रैपिड के पहले यात्री, अपलोड होगी सेल्फी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली रैपिड रेल सेवा के प्रथम नागरिक बनेंगे। वह उद्घाटन अवसर पर बाकायदा टिकट खरीदने के बाद इसमें सफर करेंगे और बताया जा रहा है कि रैपिड रेल में सफर करने के दौरान की सेल्फी भी उनके द्वारा अपलोड की जाएगी।
इसी के साथ जब प्रधानमंत्री रैपिड रेल में साहिबाबाद से लेकर दुहाई तक की 17 किलोमीटर की यात्रा को करेंगे तो रैपिड के विशेष कोच में केवल चुनिंदा वीवीआईपी ही उनके संग सवार हो पाएंगे।

कार्यक्रम फाइनल होने के बाद तय होगी पीएम से मिलने वालों की लिस्ट

पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पीएमओ कार्यालय से फाइनल होने के बाद ही वह सूची भी पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के पास पहुंचेगी जिनको प्रधानमंत्री मोदी के निकट तक पहुंचाने की अनुमति दी जाएगी या वह स्वागत व मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके नाम तभी सामने आएंगे, इसी के साथ जानकारी यह है कि प्रधानमंत्री के स्वागत कार्यक्रम को भी बहुत शॉर्ट रखा जाएगा। कुछ चुनिंदा नेता, पदाधिकारी और प्रबुद्ध वर्ग के लोग ही पीएम के सुरक्षा घेरे के निकट पहुंच पाएंगे।

चाहे आए आंधी या तूफान, नहीं हिलेगा पीएम की जनसभा का पंडाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर लगातार पीएमओ के अधिकारी गाजियाबाद और आरआरटीएस के अधिकारियों के संपर्क में हैं। अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि फाइनल नहीं की गई है लेकिन लोकल सूत्र यह इनपुट दे रहे हैं कि कार्यक्रम 20 अक्टूबर को ही आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का समय लगभग 2 घंटे का रहेगा और समय ऐसा चुना जाना है जिसमें लोगों को अधिक परेशानी ना हो और धूप जनसभा की भीड़ को प्रभावित न करें। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर से आए जैन टैंट की ओर से यहां जर्मन हैंगर पंडाल तैयार किया जा रहा है। जिसमें तीन लॉबी बनाई जाएगी। इन्हीं लॉबी के अंदर वीवीआईपी अरेंजमेंट से लेकर कार्यक्रम में आने वाली भीड़ के बैठने की व्यवस्था रहेगी। साथ ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा घेरे के लिए डी और अन्य सिक्योरिटी पॉइंट्स भी बनाए जाने हैं। टैंट कंपनी के प्रमुख दीपक जैन ने बताया है कि चाहे कितना भी तेज आंधी तूफान या बारिश आ जाए जर्मन हैंगर वाला यह टैंट ना तो हिलेगा और ना है इसे कोई हिला पाएगा। कुल मिलाकर पूरे कार्यक्रम को बेहद फुल प्रूफ सुरक्षा के इंतजामों के तहत संपन्न कराने की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैपिड रेल के उद्घाटन समारोह और फिर उसके बाद जनसभा को संबोधित करने के कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार जुट गए हैं। नगर निगम ने जिस मैदान में प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा का कार्यक्रम आयोजित होना है, उसकी एक दिन में ही सूरत बदल दी है। नगर निगम के चीफ इंस्पेक्टर सफाई पवन कुमार ने जानकारी दी है कि नगर निगम के लगभग 120 कर्मचारियों ने यहां से 200 ट्रक कूड़ा बीते दो दिनों के दौरान हटाने का काम किया है। तो वहीं अलग-अलग कर्मचारियों को लगवा कर इस पूरे मैदान की तस्वीर बदल दी गई है। जहां कल तक कूड़े का ढेर था, अब वहां जर्मन हैंगर टेंट नजर आने लगा है। साथ ही उड़ती हुई धूल के स्थान पर इंटर लाकिंग टाइल्स बिछा दी गई हैं। साथ ही लिंक रोड के दोनों ओर की सड़क से लेकर डिवाइडर और लगी दूधिया रोशनी को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इसी के साथ इंदिरापुरम थाने से लेकर वसुंधरा के सभी प्रमुख चौक की तस्वीर बदली जा रही है। यहां साफ-सफाई, रंग रोगन और कूड़े को हटाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

सुरक्षा का रहेगा त्रिस्तरीय घेरा पहचान के बाद ही प्रवेश कर पाएंगे मीडियाकर्मी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से लेकर कई केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। लिहाजा सुरक्षा चाक चौकबंद रहेगी। एसपीजी से लेकर एनएसजी और रैपिड की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती भी कार्यक्रम स्थल और प्रधानमंत्री के वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए तय की गई है। वहीं जहां पर प्रधानमंत्री के भाषण का कार्यक्रम है उसके आसपास की सभी बहुमंजिला इमारतों पर विशेष सुरक्षा के जवानों को तैनाती की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पूरे मानक का पालन करवाया जाएगा। तो वहीं प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान प्रवेश करने के लिए सभी मीडियाकर्मियों को भी सुरक्षा के घेरे से ही गुजरना होगा। प्रत्येक मीडियाकर्मी को सूचना विभाग गाजियाबाद की ओर से बाकायदा फोटो पहचान पत्र जारी किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए मीडियाकर्मी के पास संस्थान का आईकार्ड होने के साथ ही पहचान पत्र भी होना आवश्यक रहेगा।


Spread the love

By LALIT SHARMA

मैंने पंजाब केसरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी, जहां मैंने करीब एक साल कार्य किया। इसके बाद नवोदय टाइम्स के लिए मेरठ ग़ज़िआबाद और नॉएडा । मेने पत्रकारिता में जंतर मंतर पर कई बड़े धरना प्रदर्शन कवर किए। इसके बाद 2021 में मेने ग़ज़िआबाद से PHM NEWSPAPER की शुरुवात की । मेने 2020 में लॉकडाउन से लेकर किसान आंदोलन तक की कवरेज की और अभी आगे का सफर जारी है