home banner

26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR : पाकिस्तान के हादसे के VIDEO को महाकुंभ का बताया

पाकिस्तान के हादसे के VIDEO को महाकुंभ का बताया
महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने पर कुंभ पुलिस ने 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR दर्ज की है।सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सड़क हादसे का वीडियो महाकुंभ से जोड़कर पोस्ट किया गया। अब तक 10 तरह के अलग-अलग भ्रामक वीडियो और सूचनाएं पोस्ट करने पर 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनके एडमिन और IP एड्रेस ट्रेस किए जा रहे हैं। फेसबुक के कैलिफोर्निया हेडऑफिस को लेटर भेजा गया है।लिखा- पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से धो बैठोगे हाथ महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों और फर्जी पोस्ट को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। पुलिस को ऐसी पोस्ट मिलीं, जिन पर लिखा था- माता पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप, यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे।इस वीडियो के बैकग्राउंड मे...

अन्य खबरें

Copyright © 2024 - 2025 PHM News. All Rights Reserved.